
गार्गी कन्या महाविद्यालय, नोहर में शनिवार दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को वनस्पति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में “जलवायु परिवर्तन” विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सतीश कुमार के उद्बोधन से व श्री कपिल बुडानिया द्वारा सेमीनार रूपरेखा प्रस्तुतीकरण से हुआ।
मुख्य वक्ताओं में डॉ. मनोज कुमार (सहायक आचार्य वनस्पति शास्त्र श्रीमती नर्मदा देवी बिहाणी राजकीय महाविद्यालय, नोहर) व डॉ. सूर्य प्रकाश शर्मा (प्रवक्ता जीव विज्ञान, शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार) ने अपने विचार प्रस्तुत किये। छात्राओं में खुशबू, एकता व जयश्री ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आयोजन मंडल में सुश्री नेहा कुमारी, सुश्री अंकिता जोशी, श्री अशोक कुमार व श्री रविंद्र कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेमिनार जलवायु परिवर्तन के विषय पर जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ। सेमिनार का समापन श्री अनिल शर्मा निदेशक गार्गी कन्या महाविद्यालय के धन्यवाद भाषण द्वारा हुआ।